Train News : सियालदह मंडल में कल से मेगा ब्लॉक, 20 दिनों तक 24 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train News : 18 अप्रैल से 20 दिनों तक दमदम स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस का काम चलेगा, जबकि दमदम का पांच नंबर प्लेटफार्म पहल की तरह चालू रहेगा. इस दौरान आठ से ज्यादा ट्रेनों के प्रस्थान और गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन किया गया है.

By Shinki Singh | April 17, 2024 12:30 PM

Train News : पश्चिम बंगाल में  सियालदह मंडल (Sealdah Division) में एक बार फिर से मेगा ब्लॉक से यात्रियों को परेशान होना होगा. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मेगा ब्लॉक 20 दिनों का (18 अप्रैल से सात मई) होगा. इस दौरान 24 ट्रेनों रद्द रहेंगी. इसमें लोकल के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं. 18 अप्रैल से 20 दिनों तक दमदम स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस का काम चलेगा, जबकि दमदम का पांच नंबर प्लेटफार्म पहल की तरह चालू रहेगा. इस दौरान आठ से ज्यादा ट्रेनों के प्रस्थान और गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन किया गया है.

18 अप्रैल से सात मई तक रद्द ट्रेनें

30351 माझेरहाट-बारासात, 30311 बारासात-हासनाबाद, 30322 हासनाबाद-बीबीडी बाग, 30145 बीबीडी बाग-कृष्णानगर सिटी जंक्शन, 30357 माझेरहाट-मध्यमग्राम, 30358 मध्यमग्राम-माझेरहाट, 30361 माझेरहाट-हासनाबाद, 33282 हासनाबाद-दमदम जंक्शन, 33231 दमदम जंक्शन-बैरकपुर, 33232 बैरकपुर-दमदम जंक्शन, 33271 दमदम जंक्शन-गोबरडांगा, 33686 गोबरडांगा -सियालदह, 30333 माझेरहाट-हाबरा, 30332 हाबरा-माझेरहाट, 30353 माझेरहाट-दत्तपुकुर, 30314 दत्तपुकुर-माझेरहाट, 30313 माझेरहाट-बारासात, 33435 सियालदह-बारासात, 31223 सियालदह-बैरकपुर, 30116 बैरकपुर-बीबीडी बाग, 30113 बीबीडी बाग-बैरकपुर, 31242 बैरकपुर-सियालदह और 30312 बारासात-माझेरहाट.

Mamata Banerjee : जलपाईगुड़ी की सभा में ममता बनर्जी ने ‘चोर नारे’ की नारेबाजी लगाने के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दी चेतावनी

गंतव्य व प्रस्थान स्टेशन में परिवर्तन

इस दौरान 30346 बनगांव जंक्शन-माझेरहाट लोकल, दमदम कैंट स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी, 30344 बनगांव जंक्शन-माझेरहाट और 30324 हासनाबाद-माझेरहाट लोकल बारासात स्टेशन, 30142 गेंदे-माझेरहाट लोकल रानाघाट स्टेशन और 30711 लक्ष्मीकांतपुर-माझेरहाट लोकल बालीगंज स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होंगी. इसके साथ ही 30331 माझेरहाट-हाबरा लोकल बारासात और 30311 माझेरहाट-बारासात लोकल दमदम कैंट स्टेशन से ही रवाना होगी.

WB News : ओडिशा के जाजपुर में हुए बस हादसे में 32 लोग है बंगाल के, 5 की मौत, ममता बनर्जी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

Next Article

Exit mobile version