गिरफ्तार विधायक जीवन कृष्ण साहा के रिश्तेदार के यहां भी रेड

लगभग 15 माह बाद तृणमूल विधायक के खिलाफ फिर केंद्रीय जांच एजेंसी का अभियान

By SANDIP TIWARI | August 25, 2025 9:20 PM

लगभग 15 माह बाद तृणमूल विधायक के खिलाफ फिर केंद्रीय जांच एजेंसी का अभियान कोलकाता /बीरभूम. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा और उनके कुछ रिश्तेदारों के अलग-अलग परिसरों में छापेमारी की. इस क्रम में मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के पियारापुर गांव में विधायक जीवन कृष्ण को उनके आवास पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो मुर्शिदाबाद जिले के बड़वान विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीवन कृष्ण साहा के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम(पीएमएलए) के तहत वहां उनके आवास पर छापेमारी की गयी. इसके अलावा कोलकाता व बीरभूम में तृणमूल विधायक के कुछ रिश्तेदारों व सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर भी इडी ने छापेमारी की. वहां से इडी टीम ने कुछ दस्तावेज बरामद किये हैं. मालूम रहे कि इससे पहले वर्ष 2023 में विधायक जीवन कृष्ण साहा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआइ) ने कथित घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में वह सुप्रीम कोर्ट से बेल पर रिहा हो गये थे. इडी का धनशोधन का मामला सीबीआइ की ओर से दर्ज एक प्राथमिकी से उपजा है, जिसे कलकत्ता हाइकोर्ट ने समूह ‘सी’ और ‘डी’ कर्मचारियों, कक्षा 9 से 12 तक के सहायक शिक्षकों और प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच करने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि इससे पहले इडी ने उक्त मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी, तृणमूल विधायक व पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के अलावा कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. तब इडी की गिरफ्त में आये पार्थ चटर्जी को तृणमूल ने निलंबित कर दिया था. जांच एजेंसी ने इस मामले में अब तक चार आरोप-पत्र जमा किये हैं. इडी की अलग-अलग टीमों का एक ही समय में विभिन्न ठिकानों पर धावा, मची खलबली इडी की अलग-अलग टीमों ने मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के पियारापुर गांव में तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर, कोलकाता व बीरभूम के सैंथिया में उनके कुछ रिश्तेदारों व सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर एक ही समय में छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक बीरभूम के सैंथिया में विधायक जीवन कृष्ण साहा की मौसी और वार्ड नौ की पार्षद माया साहा के घर पर भी इडी ने दबिश दी. उस दौरान केंद्रीय वाहिनी के जवानों ने समूचे घर को घेर लिया. फिर छापेमारी की गयी. पियारापुर गांव में विधायक जीवन कृष्ण के घर पर जब इडी टीम पहुंची, तो उससे बचने को विधायक ने कथित तौर पर अपने घर के पिछवाड़े नाले में छलांग लगा दी और अपना फोन फेंक दिया. हालांकि उन्हें इडी अफसरों ने दबोच लिया और उनके फोन भी नाले के किनारे से जब्त कर लिया. फिर उन्हें गिरफ्तार कर कोलकाता ले गयी. मालूम रहे कि इडी ने 15 माह बाद तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के यहां छापेमारी की और उन्हें अरेस्ट कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है