देश की सुरक्षा के लिए एनआरसी जरूरी यह हर हाल में लागू होगा : अर्जुन सिंह

भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बहाने एनआरसी लागू करने की कोशिश का आरोप लगाया था.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 8, 2025 1:40 AM

कहा- बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

संवाददाता, कोलकाताभाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बहाने एनआरसी लागू करने की कोशिश का आरोप लगाया था. अर्जुन सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए एनआरसी जरूरी है और यह हर हाल में लागू होगा.

उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं और जानबूझकर लोगों को भ्रमित कर रही हैं. ममता बनर्जी सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए ऐसे बयान देती हैं, जबकि देशहित को नजरअंदाज करती हैं.

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग बिहार की तर्ज पर बंगाल में भी एसआइआर लागू करने की तैयारी में हैं, जो कि एनआरसी को लागू करने की एक साजिश है. उन्होंने साफ कहा कि बंगाल में एसआइआर को लागू नहीं होने देंगी, क्योंकि इससे सभी धर्मों के लोगों को परेशानी होगी और वैध मतदाताओं को भी वोटर सूची से हटाया जा सकता है. अर्जुन सिंह ने कहा, “एनआरसी, सीएए और एसआइआर देश की सुरक्षा से जुड़े कदम हैं और इन्हें लागू किया जायेगा. भारत की जनता देश की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और सभी जरूरी फैसलों में सरकार का समर्थन करेगी.”

इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “विपक्षी नेता भले ही ट्रंप की चमचागिरी करें, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देश का सिर झुकने नहीं देंगे. भारत किसी भी विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेगा.”

अर्जुन सिंह ने विपक्ष के उस दावे का भी खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया. उन्होंने दावा किया कि टैरिफ के बावजूद भारत न तो झुकेगा और न ही अमेरिका या किसी अन्य देश से डरेगा. जल्द ही अमेरिका की जनता ट्रंप के खिलाफ महाभियोग ला सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है