अब विधाननगर में भी बंद होंगे रूफटॉप रेस्टोरेंट

बड़ाबाजार अग्निकांड के बाद नगर निगम सतर्क

By SANDIP TIWARI | May 3, 2025 11:38 PM

बड़ाबाजार अग्निकांड के बाद नगर निगम सतर्क

कोलकाता. बड़ाबाजार में आग की घटना के बाद कोलकाता के मेयर मेयर फिरहाद हकीम ने महानगर में सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद अब विधाननगर नगर निगम की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने भी पार्षदों को लेकर बोर्ड मीटिंग की और विधाननगर में रूफटॉप रेस्टोरेंट बंद करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्षदों को अपने-अपने वार्ड अंतर्गत रूफटॉप रेस्टोरेंट की सूची तैयार करने को कहा गया है. यह सूची विधाननगर पुलिस आयुक्तालय को सौंपी जायेगी. इसके बाद विधाननगर के सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट बंद कर दिये जायेंगे. विधाननगर की मेयर कृष्ण चक्रवर्ती ने कहा कि इसे लेकर विधाननगर के सीपी से भी बात हुई है. न्यूटाउन में एनकेडीए टीम चला रही अभियान

न्यूटाउन में भी कई रूफटॉप रेस्टोरेंट हैं. इसे लेकर न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) ने टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए छह टीम बनायी गयी हैं. प्रत्येक टीम में तीन सदस्य हैं, जो विभिन्न जगहों पर अभियान चला रहे हैं. शनिवार को न्यूटाउन में विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया गया. रेजिडेंशियल फ्लैट में कोई नन रेजिडेंशियल काम हो रहा है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. टीम में एसेसमेंट सेक्शन के प्रतिनिधि के अलावा सर्विलेंस टीम के प्रतिनिधि भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है