घाटाल केवल फोटो खिंचवाने आती हैं ममता बनर्जी : शुभेंदु अधिकारी
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल के जलमग्न इलाकों का दौरा किया और एक रैली में हिस्सा लेकर पथसभा को संबोधित किया.
नेता प्रतिपक्ष ने पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल के जलमग्न इलाकों का किया दौरा
कहा: यहां की समस्या समाधान को लेकर कोई चर्चा नहीं होती
प्रतिनिधि, खड़गपुरभाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल के जलमग्न इलाकों का दौरा किया और एक रैली में हिस्सा लेकर पथसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि वह घाटाल केवल फोटो खिंचवाने आती हैं, जबकि लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है.
घाटाल से तृणमूल सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव पर भी शुभेंदु अधिकारी ने व्यंग्य किया. उन्होंने कहा कि उन्हें घाटाल का विकास करना नहीं आता, केवल “आई लव यू ” बोलना आता है. यही कारण है कि घाटाल मास्टर प्लान आज तक लागू नहीं हो पाया. शुभेंदु अधिकारी ने यह घोषणा भी की कि वह 15 अगस्त को घाटाल आयेंगे. नाव पर चढ़कर सबसे ज्यादा जलमग्न इलाके में जायेंगे और वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहरायेंगे. भाजपा की ओर से तीन दिन तक विशेष राहत शिविर भी चलाया जायेगा. गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी के दौरे से दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घाटाल के जलमग्न इलाकों का दौरा किया था. अब घाटाल को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि घाटाल पहले भी बाढ़ की चपेट में आ चुका है .और मुख्यमंत्री दौरा भी कर चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि हर बार केवल फोटो सेशन होता है. समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता और न ही लोगों को राहत मिलती है.उन्होंने यह भी कहा कि घाटाल मास्टर प्लान का निर्माण भाजपा ही करेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 2026 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को बंगाल की सत्ता से हटाएं. श्री अधिकारी ने कहा कि अगर बंगाल को बर्बादी से बचाना है तो ममता सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
