Kolkata Video : गांजा के पौधों से सज रहा है कोलकाता

Kolkata Video : फुटपाथ को दखल कर सौंदर्यीकरण के नाम पर गमलों को बनाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. क्योंकि वहां पर यातायात प्रभावित होता है. मामला हाईकोर्ट के संज्ञान में भी लाया गया.

By Shinki Singh | August 2, 2024 6:22 PM

Kolkata Video : सौंदर्यीकरण के नाम पर फुटपाथों पर हो रही है गांजा की खेती. जी हां, चौकिेए मत आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. कोलकाता की सड़क पर गांजा की खेती हो रही हैं. मामला 42 नंबर वार्ड के बसंत लाल मुरारका रोड का है. यहां बीते दिनों यानि फरवरी महीने में कोलकाता नगर निगम की ओर से स्थानीय पार्षद महेश शर्मा की पहल पर महानगर में सौर्दयीकरण के नाम पर सड़क के फुटपाथ के एक हिस्से में गमलों का निर्माण किया गया है. उस वक्त दावा किया गया था कि महानगर को प्रदूषण से बचाने के लिए इन गमलों में पौधारोपण किया जायेगा.