डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, दो घर भी जले

मध्यमग्राम के दिगबेड़िया के तेतुलतला इलाके में शनिवार को एक डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 30, 2025 12:29 AM

मौके पर पहुंचे खाद्य मंत्री को घेरकर लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाददाता, बारासात.

मध्यमग्राम के दिगबेड़िया के तेतुलतला इलाके में शनिवार को एक डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गयी. पास में स्थित दो घर भी जल कर राख हो गये. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तीन इंजनों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग बुझायी. खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था. उधर, खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राज्य के खाद्यमंत्री रथीन घोष को घेर कर लोगों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने उक्त इलाके से डंपिंग ग्राउंड हटाने की मांग की. वहीं, मंत्री ने कहा है कि लोगों का विरोध उचित है. इस मुद्दे पर रविवार को चर्चा की जायेगी. मालूम रहे कि हावड़ा के बेलगछिया भगाड़ की घटना के बाद वहां भी लोगों ने विरोध-प्रदर्शन था.

जानकारी के मुताबिक, तेतुलतला स्थित डंपिंग ग्राउंड में क्षेत्र के एक बड़े हिस्से से कचरे फेंका जाता है. डंपिंग ग्राउंड के आसपास कुछ घर भी है. कचरे के ढेर में लगी आग ने दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दोनों घर जल गये. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के काफी देर बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय नसीमा बीबी ने बताया कि वह बच्चों के साथ घर में थी. तभी आग की लपटें धीरे-धीरे उसके घर तक पहुंच गयीं. वह किसी तरह बच्चों को लेकर घर से निकली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है