बस की चपेट में आने से डिलीवरी ब्वॉय की मौत

मृतक की पहचान अमित जाना (41) के रूप में हुई है. वह मेदिनीपुर का रहने वाला था और डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था.

By GANESH MAHTO | July 27, 2025 1:21 AM

दो बसों के बीच आगे निकलने की होड़ में हुआ हादसा कोलकाता. बागुईहाटी के वीआइपी रोड पर शनिवार को दो बसों की आपस में आगे निकलने की होड़ के कारण एक डिलीवरी ब्वॉय की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमित जाना (41) के रूप में हुई है. वह मेदिनीपुर का रहने वाला था और डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. जानकारी के अनुसार, शनिवार को अमित अपनी साइकिल से जा रहा था. उसी दौरान बागुईहाटी से केष्टोपुर मोड़ की ओर जा रही 211 नंबर रूट की एक बस को उसी रूट की दूसरी बस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. बसों के आगे निकलने की होड़ में एक बस ने केष्टोपुर मोड़ पर साइकिल से सड़क पार कर रहे अमित को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से अमित गिर गया और बस के पहियों के नीचे आ गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की मदद से अमित को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना में शामिल बस को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है