कुल्टी सेल कारखाना प्रबंधन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

सेल कारखाना के दायरे में आने वाली सड़कों की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाया गया

By SANDIP TIWARI | August 25, 2025 9:18 PM

सेल कारखाना के दायरे में आने वाली सड़कों की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाया गया कुल्टी. कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस ने सोमवार की सुबह कुल्टी रेलवे स्टेशन के समीप एक पथसभा का आयोजन किया. जिसका नेतृत्व कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुकांत दास ने किया. कुल्टी इस्को (सेल) कारखाना प्रबंधन के खिलाफ कई अहम मांगों को लेकर यह पथसभा किया गया. जिसमें कुल्टी सेल कारखाना के अधीन आने वाली सड़क मार्गों की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाया गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इन सड़कों की हालत बेहद खराब है, जिन्हें तत्काल मरम्मत करना आवश्यक है. इसके अलावा कारखाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नालों की सफाई की भी मांग उठायी गयी. कुल्टी क्षेत्र में स्थित सेल कारखाना के अधीन कुल्टी बॉयज हाई स्कूल, कुल्टी गर्ल्स हाई स्कूल और केंदुआ हाई स्कूलों को पर्याप्त वित्तीय सहायता देने की भी मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है