कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

भारत बंद के समर्थन में निकाली गयी रैली के दौरान एक वामपंथी नेता को थप्पड़ मारने के आरोप पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 8, 2025 1:45 AM

वामपंथी नेता से मारपीट का मामला

संवाददाता, कोलकाता

भारत बंद के समर्थन में निकाली गयी रैली के दौरान एक वामपंथी नेता को थप्पड़ मारने के आरोप पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह 22 अगस्त तक इस मामले में हलफनामा दाखिल करे. अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि नौ जुलाई को भारत बंद के समर्थन में निकाली गयी रैली के दौरान वाम नेता एम रहमान के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गयी थी. आरोप है कि पुलिस ने रहमान को थप्पड़ मारा और उनके साथ बदसलूकी की. इस मामले में याचिकाकर्ता ने स्थानीय थाने के प्रभारी (आइसी) पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अदालत से हस्तक्षेप की मांग की थी. हाइकोर्ट ने अब इस याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है