आरोपी प्रसन्न राय का ससुराल पुरुलिया में, इडी ने की पूछताछ
कई अहम दस्तावेज लेकर इडी की टीम हुई कोलकाता रवाना
शिक्षक भर्ती घोटाला कई अहम दस्तावेज लेकर इडी की टीम हुई कोलकाता रवाना पुरुलिया. शिक्षक भर्ती घोटाले में ग्रुप सी व डी की नियुक्तियों में बिचौलिया रहे आरोपी प्रसन्न राय (जो अभी जेल में है) की पुरुलिया स्थित ससुराल में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने छापेमारी की. शहर के वार्ड पांच के हूचुकपाड़ा में छापेमारी की गयी. कार्रवाई उक्त मामले के आरोपी प्रसन्न राय के साले शुभम मंगल के घर पर की गयी, जो लगभग सात घंटे तक चली. इडी अफसरों के साथ केंद्रीय बल के जवान भी मौजूद थे. उस दौरान घर को चारों ओर से घेर कर शुभम मंगल और उसके परिजनों से पूछताछ की गयी. करीब पांच अधिकारियों की टीम ने विभिन्न दस्तावेजों की जांच की और घर के अंदर बंद कमरे में परिवार के सदस्यों से लंबी पूछताछ की. सूत्रों की मानें, तो मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी और नियुक्ति प्रक्रिया में बिचौलिया रहे प्रसन्न राय की पुरुलिया में ससुराल है. उसकी पत्नी नीलिमा राय (मंगल) का यह घर मायका है, जहां इडी की रेड हुई. बताया गया है कि प्रसन्न राय अक्सर इस घर में आया-जाया करते थे. इसी वजह से इडी ने यहां छापेमारी की. फिलहाल इस घर में नीलिमा राय के भाई शुभम मंगल, उनकी मां व परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं. शुभम व्यापारी हैं और उनकी तीन बहनें शिक्षक हैं. स्थानीय सूत्रों का दावा है कि इडी अधिकारी, छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गये. उनके पास बड़े बैग भी देखे गये, जिनमें कथित तौर पर अहम कागजात रखे गये थे. देर शाम इडी की टीम छापेमारी खत्म कर कोलकाता लौट गयी. अभियान में इडी के लगभग पांच अधिकारियों ने विभिन्न दस्तावेजों की जांच की पुरुलिया. शिक्षक भर्ती घोटाले में पुरुलिया में छापेमारी की ईडी अधिकारियों ने. सोमवार सुबह से पुरुलिया शहर के पांच नंबर वार्ड अंतर्गत के हूचुकपाड़ा में रहने वाले शुभम मंगल के घर पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के अधिकारियों ने लगभग 7 घंटे तक छापेमारी की. उनके साथ केंद्रीय बल के जवान भी थे.शुभम मंगल के घर को घेरकर लगभग सात घंटे तक परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गयी. इस अभियान में इडी के लगभग पांच अधिकारियों ने विभिन्न दस्तावेजों की जांच की. सूत्रों की मानें, तो शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी के करीबी प्रसन्न राय की पत्नी नीलिमा राय (मंगल) का यह मायका है. इसी सिलसिले में प्रसन्न राय अक्सर इस घर में आते थे. उक्त मामले को लेकर इडी के अधिकारियों ने इस घर में लंबे समय तक तलाशी ली. फिलहाल इस घर में प्रसन्न राय के साले शुभम मंडल व उनकी मां रहते हैं. शुभम खुद व्यापारी और उसकी तीन बहनें शिक्षक हैं. इडी के अधिकारियों ने सभी दस्तावेजों की जांच की और सात घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रसन्न राय कई बार इस घर में आ चुके हैं. समझा जाता है कि इस वजह से इडी के अधिकारी यहां जांच के लिए आये. फिलहाल इडी के अधिकारी जांच कार्य समाप्त कर कोलकाता के लिए रवाना हो गये हैं. देखा गया कि इडी अफसरों के पास बड़े पिट्ठू बैग भी थे. सूत्रों की मानें, तो इन बैगों में महत्वपूर्ण दस्तावेज रख कर इडी अफसर कोलकाता चले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
