प्रधानमंत्री से भेंट करेंगी मुख्यमंत्री

कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निमंत्रण पर दिल्ली जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने इस सफर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी आैर उनके सामने वह राज्य के वित्तीय संकट और गंगा नदी कटाव के मुद्दे को उठायेंगी. बुधवार को नयी दिल्ली रवाना होने के पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2017 9:40 AM
कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निमंत्रण पर दिल्ली जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने इस सफर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी आैर उनके सामने वह राज्य के वित्तीय संकट और गंगा नदी कटाव के मुद्दे को उठायेंगी. बुधवार को नयी दिल्ली रवाना होने के पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री से मिलेंगे. हमें बंगाल की कुछ परियोजनाआें पर उनसे चर्चा करना है. देवचा-पंचमी कोल ब्लॉक परियोजना अभी भी लटका हुआ है. गंगा कटाव की समस्या पर चर्चा करुंगी और नदी कटाव से निबटने के लिए और राशि की मांग करूंगी.
सबसे अहम बात यह है कि काफी परियोजनाआें के लिए केंद्रीय फंड अभी तक हमें नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा : मैं जब भी दिल्ली जाती हूं तो केंद्र के साथ बात करने का प्रयास करती हूं. यह दो सरकारों के बीच बातचीत की एक प्रक्रिया है. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ममता ने राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए 26 मई को गैर-भाजपा विपक्षी दलों के नेताआें की बैठक बुलायी है, जिसमें शामिल होने के लिए उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो को भी आमंत्रित किया है. सोनिया गंधी के निमंत्रण पर एक सप्ताह के अंदर उनका दिल्ली का यह दूसरा सफर है. ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते ही सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
फिर पहाड़ के सफर पर जायेंगी सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर से पहाड़ के सफर पर जायेंगी. नगरपालिका चुनाव में पहाड़ पर जोड़ा फूल खिलने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार पहाड़ के सफर पर जायेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुश्री बनर्जी 4-7 जून तक पहाड़ के दौरे पर रहेंगी. नगरपालिका चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद उनका पहला पड़ाव मिरिक होगा. नगरपालिका चुनाव में मिली जीत के लिए वह मिरिक के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं देंगी. इससे पहले मुख्यमंत्री 30 मई को उत्तर 24 परगना जिले की प्रशासनिक बैठक में शामिल होंगी. यह बैठक बैरकपुर में होगी.
हुगली जिला प्रशासन के कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री एक जून को इस जिला की प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लेंगी. गौरतलब है कि मिरिक नगरपालिका के चुनाव में कुल नौ वार्ड में से तृणमूल ने छह वार्डों में जीत हासिल की जबकि गोरखा जनमुक्ति मोरचा को केवल तीन वार्डों पर ही संतोष करना पड़ा. तृणमूल उम्मीदवार 2, 3, 5, 7, 8 एवं 9 नंबर वार्ड में विजयी हुए.

Next Article

Exit mobile version