बंगाल नहीं, दिल्ली की चिंता करे भाजपा : पार्थ

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी को बंगाल की नहीं, बल्कि दिल्ली की चिंता करनी चाहिए. आगामी लोकसभा चुनाव में वह केंद्र में फिर से सत्ता में आयेगी या नहीं, इस बात की चिंता करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल दौरे पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने ऐसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 8:06 AM
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी को बंगाल की नहीं, बल्कि दिल्ली की चिंता करनी चाहिए. आगामी लोकसभा चुनाव में वह केंद्र में फिर से सत्ता में आयेगी या नहीं, इस बात की चिंता करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल दौरे पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को तृणमूल भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि भाजपा को डर सताने लगा है कि वह वर्ष 2019 में फिर से सत्ता में आ पायेगी या नहीं. इसलिए वह इस प्रकार के प्रचार अभियान में जुटी हुई है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर बंगाल की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल को केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाओं के लिए राशि नहीं दी जा रही है.
वहीं, वाममोरचा कार्यकाल के दौरान तत्कालीन सरकार द्वारा लिये गये ऋण के एवज में 40 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार ले रही है. अगर वह वास्तव में बंगाल का विकास चाहती है तो बंगाल को उसका हक क्यों नहीं दे रही. श्री चटर्जी ने कहा कि बंगाल की जनता सांप्रदायिकता के पीछे नहीं भागती. यहां की जनता ममता बनर्जी द्वारा किये गये विकास कार्यों के पीछे भागती है. वहीं, भाजपा की सभाओं में एकत्रित होनेवाली भीड़ के संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लोगों को रुपये देकर सभा में बुलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version