परीक्षा हॉल में घबराएं नहीं प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़ें

परीक्षार्थियों के लिए हावड़ा शिक्षा निकेतन के हेडमास्टर अरविंद कुमार राय की खास टिप्स कोलकाता : बुधवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा कोई भी हो, बच्चे क्या बड़े-बड़े भी घबरा जाते हैं. अगर माध्यमिक के छात्रों ने पूरी तरह तैयारी की है तो घबराने की जरूरत नहीं है. छात्रों को सिलेबस पूरा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 8:59 AM
परीक्षार्थियों के लिए हावड़ा शिक्षा निकेतन के हेडमास्टर अरविंद कुमार राय की खास टिप्स
कोलकाता : बुधवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा कोई भी हो, बच्चे क्या बड़े-बड़े भी घबरा जाते हैं. अगर माध्यमिक के छात्रों ने पूरी तरह तैयारी की है तो घबराने की जरूरत नहीं है. छात्रों को सिलेबस पूरा करने के अलावा परीक्षा शुरू होने से पहले सुबह भोर में उठकर पढ़ना चाहिए.
सुबह के समय पढ़ी बातों को दोहराने से उनके मस्तिष्क में आसानी से चीजें बैठ जाती हैं. सरकारी स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों से अपील है कि इस समय वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें. उनकी परीक्षा, टाइम-टेबल का ध्यान रखें. कई माता-पिता ऐसे भी हैं जिनको पता ही नहीं चलता कि आज उनके बच्चे को माध्यमिक परीक्षा देनी है हालाकि अभिभावकों द्वारा स्कूल उन्हें समय-समय पर जागरूक करने की कोशिश में लगा रहता है. काफी अभिभावक जागरूक भी हुए हैं. फिर भी अभिभावकों से अपील है कि वे अभी घर का परिवेश शांत रखें, ताकि बच्चों में तनाव न उत्पन्न हो. वे बच्चों पर ध्यान दें.
कोलकाता. राज्य में बुधवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है. माध्यमिक परीक्षा के बाद उच्च माध्यमिक व अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बिजली उत्पादन व वितरण करनेवाली कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने विशेष तैयारियां की हैं, ताकि परीक्षा के समय परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इस संबंध में सीईएससी के वितरण सेवाएं विभाग के उपाध्यक्ष अभिजीत घोष ने बताया कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक को लेकर कुल पांच बड़ी परीक्षाएं होंगी, इस दौरान फरवरी में बिजली की मांग 1615 मेगावाट व मार्च में 1785 मेगावाट होने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बिना किसी रुकावट के बिजली की आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा है.
इसके लिए सीईएसीसी ने पुराने बिजली वितरण बॉक्स की जगह नये बॉक्स लगाये हैं और साथ ही ओवरहेड लाइन का रखरखाव भी किया है. सभी बिजली उत्पादन यूनिटों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने 200 इमरजेंसी वैन रास्ते पर उतारे हैं, जोकि सीईएससी क्षेत्र में तैनात रहेंगे. इसके अलावा 22 फरवरी से 29 अप्रैल 2017 तक के लिए सीईएससी ने विशेष हेल्पलाइन भी शुरू की है.

Next Article

Exit mobile version