अग्रसेन बालिका को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड

हावड़ा : क्षा के साथ-साथ प्रायः हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले लड़कियों के शिक्षण संस्थान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तत्वाधान में परिवहन व्यवस्था में सुधार और विकास के लिए यातायात संबंधी सुरक्षा प्रदान करने हेतु चलाये जा रहे ‘सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ’ अर्थात ‘सावधानी से चलायें, जीवन बचायें’ अभियान से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 8:44 AM
हावड़ा : क्षा के साथ-साथ प्रायः हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले लड़कियों के शिक्षण संस्थान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तत्वाधान में परिवहन व्यवस्था में सुधार और विकास के लिए यातायात संबंधी सुरक्षा प्रदान करने हेतु चलाये जा रहे ‘सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ’ अर्थात ‘सावधानी से चलायें, जीवन बचायें’ अभियान से आम जनता को प्रेरित करने के लिए हावड़ा सिटी पुलिस द्वारा हावड़ा के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस दिशा में जागरूकता प्रदान करने के लिए जो विभिन्न तरह के आयोजन, पोस्टर बनाना, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उसमें अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा और इसके लिए हावड़ा सिटी पुलिस द्वारा शरत सदन के सभागार में 17 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के हाथों ‘बेस्ट परफाॅर्मेंस स्कूल’ का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया.
सासंद प्रसून बनर्जी, समवाय मंत्री अरूप राय, हावड़ा के मेयर रथीन चक्रवर्ती, सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विद्यालय के प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव को परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने यह पुरस्कार प्रदान किया. दुर्घटना पर नियंत्रण करने के लिए छात्र-छात्राओं को सेफ ड्राइव-सेफ लाइफ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हावड़ा के पुलिश कमिश्नर डीपी सिंह द्वारा अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की छात्राओं को नकद 5000 रुपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. उक्त कार्यक्रम में हावड़ा जिले के प्रमुख 10 विद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों को पुरस्कार प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version