4 को सिलीगुड़ी में प्रदर्शन करेंगे एसएसबी वालंटियर

मालदा : केंद्र सरकार पर छल करने का आरोप लगाते हुए एसएसबी वालंटियर वेलफेयर सोसायटी के लोग आंदोलन में उतरे. रविवार की सुबह मालदा शहर के वृंदावनी मैदान में संगठन के सौ से ज्यादा सदस्य जमा हुए और उन्होंने दिल्ली पुलिस की लाठी से मारे गये अपने एक साथी की घटना को याद किया. इसके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2016 8:01 AM
मालदा : केंद्र सरकार पर छल करने का आरोप लगाते हुए एसएसबी वालंटियर वेलफेयर सोसायटी के लोग आंदोलन में उतरे. रविवार की सुबह मालदा शहर के वृंदावनी मैदान में संगठन के सौ से ज्यादा सदस्य जमा हुए और उन्होंने दिल्ली पुलिस की लाठी से मारे गये अपने एक साथी की घटना को याद किया. इसके साथ ही केंद्र सरकार को चेतावनी भी दी गयी. इन लोगों का कहना है केंद्र सरकार की उपेक्षा की वजह से संगठन के प्रशिक्षित और सर्टिफिकेट प्राप्त सदस्य मुसीबत झेल रहे हैं. संगठन के सदस्यों ने आगामी 4 जनवरी को सिलीगुड़ी में एसएसबी कैंप ऑफिस के सामने बड़ा आंदोलन करने का आह्वान भी किया. रविवार को आयोजित स्मरण सभा में दिल्ली पुलिस की लाठी से मारे गये संगठन के सदस्य संतोष सिंह को याद किया गया. इस कार्यक्रम में संगठन के मालदा जिले के संयुक्त सचिव असित कर्मकार, जयंत कुमार मिश्र, मालदा सर्किल के सचिव दिगंबर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
श्री कर्मकार ने बताया कि गत 23 नवंबर को विभिन्न मांगों को लेकर संगठन दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहा था. तभी दिल्ली पुलिस और आइटीबीपी ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की लाठी से संतोष सिंह (50) नामक एक सदस्य की मौत हो गयी थी. पूरे देश में लगभग 28 हजार एसएसबी वालंटियर हैं. इन्हें केंद्र सरकार नियमित करे. अगर सरकार यह मांग नहीं मानती है, तो आगे और जोरदार आंदोलन होगा.

Next Article

Exit mobile version