पुत्र के शव को तीन दिनों से घर में रखे थे माता-पिता

हुगली. कोलकाता के रोबिनसन स्ट्रीट जैसी घटना की पुनरावृत्ति बंडेल के केवटा टायर बगान इलाके में हुई है. 37 वर्षीय युवक जय मुखर्जी के शव को उसके माता-पिता ने तीन दिनों से घर में रखा था. शनिवार को दुर्गंध पाकर कुछ युवक जब उस मकान के पास गये, तो युवक की मां ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 28, 2016 1:14 AM
हुगली. कोलकाता के रोबिनसन स्ट्रीट जैसी घटना की पुनरावृत्ति बंडेल के केवटा टायर बगान इलाके में हुई है. 37 वर्षीय युवक जय मुखर्जी के शव को उसके माता-पिता ने तीन दिनों से घर में रखा था. शनिवार को दुर्गंध पाकर कुछ युवक जब उस मकान के पास गये, तो युवक की मां ने कहा कि उसके पुत्र की हालत काफी ख़राब है.

उसे अस्पताल ले जाना है. उसके पास फूटी रकम नहीं है. यह बात सुनने के बाद युवकों ने जब उसे देखा, तो दंग रह गये. जय का मुं‍ह काला पड़ गया था. कई जगह चमड़ा सड़ गया था. युवकों ने मुहल्ले के अन्य लोगों को इसकी खबर दी. उसके बाद चुचुड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुचुड़ा सदर इमामबाडा अस्पताल भेजा है. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फ़ैली है. पुलिस इस मामले में उसके माता-पिता से पूछताछ कर रही है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो साल पहले भी इस घर में उनकी बेटी मुनमुन की मौत हुई थी. मौत अाग से जलने से हुई थी. अब जय की मौत से उन्हें लगता है कि उसकी हत्या की गयी. उनके पांच सदस्यीय परिवार में बंद डनलप कारखाने के मजदूर नारायण मुख़र्जी, स्त्री स्वाति, बड़ा पुत्र जय, मंझला पुत्र सौरिष तथा बेटी मुनमुन थी. अपने दो मंजिला मकान में ये लोग सुखी से रह रहे थे, लेकिन कारखाने की तालाबंदी इनके लिए कहर बन गयी. बहुत ही कष्ट में जीवन जी रहे थे. मकान के दो कमरे को लोगों ने किराये पर दे रखा था. उससे होनेवाली आय ही एक जरिया था. जय की मौत के पीछे क्या रहस्य है, उसकी हत्या हुई है या कोई और कारण है, इसे जानने के लिए पुलिस उस दंपती को चुचुड़ा थाना ले गयी है

Next Article

Exit mobile version