नारायणी सेना के नाम पर षड्यंत्र : मुकुल

कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा नारायणी सेना को प्रशिक्षण दिये जाने पर तृणमूल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा कि यह बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ षडयंत्र है. भाजपा यहां अपनी ताकत बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही है. बंगाल में विभाजन की राजनीति उकसाने का काम किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 26, 2016 7:05 AM
कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा नारायणी सेना को प्रशिक्षण दिये जाने पर तृणमूल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा कि यह बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ षडयंत्र है.
भाजपा यहां अपनी ताकत बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही है. बंगाल में विभाजन की राजनीति उकसाने का काम किया जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल द्वारा कूचबिहार में ऐसे संगठन के लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो बंगाल का विभाजन कर अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं. यह साबित करता है कि भाजपा अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कोई भी कदम उठा सकती है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके खिलाफ तृणमूल पूरे राज्य में प्रचार अभियान चला कर लाेगों को जागरूक करेगी.

Next Article

Exit mobile version