भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़बंदी का काम अगले साल तक पूरा होगा

अगरतला : बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बाड़बंदी का काम 2017 तक पूरा हो जायेगा. यह जानकारी शनिवार को एक शीर्ष अधिकारी ने दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन सचिव सुशील कुमार ने कहा, ‘भारत ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 2017 तक बाड़बंदी का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया है.’ कुमार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2016 6:48 AM
अगरतला : बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बाड़बंदी का काम 2017 तक पूरा हो जायेगा. यह जानकारी शनिवार को एक शीर्ष अधिकारी ने दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन सचिव सुशील कुमार ने कहा, ‘भारत ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 2017 तक बाड़बंदी का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया है.’
कुमार शुक्रवार को यहां तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे और वह बांग्लादेश की सीमा के साथ लगते त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में बाड़बंदी के काम का जायजा ले रहे हैं. वह राज्य सरकार के मुख्य सचिव वाइ पी सिंह, डीजीपी के नागराज, जिलाधिकारियों और इसे लागू करने वाली सभी एजेंसियों तथा बीएसएफ के साथ बैठक में बाड़बंदी के काम की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय सहित सभी सीमावर्ती राज्य सरकारों से चर्चा की गयी है.
उन्होंने कहा, ‘जहां भी बाड़बंदी की जरूरत होगी, वहां इसे बनाया जायेगा और जहां नदियां हैं, वहां बाड़बंदी नहीं होगी, क्योंकि वे प्राकृतिक अवरोधक का काम करती हैं.

Next Article

Exit mobile version