दाढ़ी के चलते नौकरी से धोना पड़ा हाथ

कोलकाता : देश में मुसलमान होने की वजह से नौकरी में भेदभाव का एक और मामला सामने आया है. इस बार कोलकाता में दाढ़ी के वजह से मुसलिम युवक को नौकरी से निकाल दिया गया. युवक के मुताबिक वह 6 साल से आधुनिक ग्रुप के इंडस्ट्रीज में जनरल मैनेजर के पोस्ट में काम करता था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2015 2:22 PM

कोलकाता : देश में मुसलमान होने की वजह से नौकरी में भेदभाव का एक और मामला सामने आया है. इस बार कोलकाता में दाढ़ी के वजह से मुसलिम युवक को नौकरी से निकाल दिया गया. युवक के मुताबिक वह 6 साल से आधुनिक ग्रुप के इंडस्ट्रीज में जनरल मैनेजर के पोस्ट में काम करता था. लेकिन जब वो हज से लौटा तो दाढ़ी रखने लगा. उसी वक्त से उसकी सैलेरी आधी कर दी गयी थी. मामला इतने में ही नहीं थमा बल्कि मार्च में उसे नौकरी से निकाल दिया गया.

उधर कंपनी ने मुसलिम युवक से किसी तरह के भेदभाव की खबर का खंडन किया है और कहा कि मोहम्मद अली इस्माइल कंपनी के साथ फ्रॉड कर रहा था. इसलिए उसे निकाला गया है. युवक का कहना है कि नौकरी छोड़ने के बाद जब वो बकाया सैलेरी मांगने के लिए कंपनी के दफ्तर गया तो उसे आतंकवादी कहकर दफ्तर से निकलवा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version