माध्यमिक के परिणाम घोषित, बांकुड़ा का सुरजीत लोहार रहा टॉपर

53.7 } छात्राएं और 46.3 } छात्र रहे सफल छात्राओं में पांडुआ की देवली सरकार टॉप पर टॉप 10 में महानगर के साउथ प्वाइंट स्कूल की वैष्णाविश्वास भी कोलकाता :माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष भी छात्राओं की सफलता का प्रतिशत ज्यादा रहा. कुल परीक्षार्थियों में से 53.7 फीसदी छात्राएं व 46.3 फीसदी छात्र उत्तीर्ण रहे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2015 6:38 AM
53.7 } छात्राएं और 46.3 } छात्र रहे सफल
छात्राओं में पांडुआ की देवली सरकार टॉप पर
टॉप 10 में महानगर के साउथ प्वाइंट स्कूल की वैष्णाविश्वास भी
कोलकाता :माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष भी छात्राओं की सफलता का प्रतिशत ज्यादा रहा. कुल परीक्षार्थियों में से 53.7 फीसदी छात्राएं व 46.3 फीसदी छात्र उत्तीर्ण रहे. इस वर्ष 23 फरवरी को आयोजित माध्यमिक परीक्षा का पहला चरण चार मार्च व दूसरा और अंतिम चरण सात अप्रैल को समाप्त हुआ था.
परीक्षा के 79 दिनों बाद ही नतीजे की घोषणा करते हुए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के प्रशासक कल्याणमय गांगुली ने बताया कि इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में कुल 10,37607 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे. कुल 10,27,690 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8,28,184 पास किये. फार्म भरने में भी छात्राओं की संख्या अधिक थी. इस बार जहां 4,75,830 छात्रों ने फार्म भरा, वहीं छात्राओं की संख्या 5,51,860 थी, जो कि छात्रों की संख्या से 76,030 अधिक रही.
मुख्य प्रशासक कल्याणमय गांगुली ने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न जिलों के पुलिस सुपर, जिलाधीश, पोस्टल विभाग के अधिकारियों, जिला परिषद के सदस्यों, क्षेत्रीय परिवहन विभाग, कस्टोडियन ऑफ द पेपर, सुपरवाइजर, सीएमओ, पीएमओएच, कोलकाता पुलिस के अधिकारियों व जवानों के साथ-साथ भारतीय रेलवे को भी धन्यवाद दिया. संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ सचिव नवनीता चटर्जी व सह सचिव समीर साहा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version