सारधा चिटफंड घोटाला मामला : मदन मित्रा शुक्रवार को सीबीआइ के सामने होंगे हाजिर

कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा अब शुक्रवार को पूछताछ के लिए सीबीआइ के समक्ष हाजिर होंगे. पहले गुरुवार को ही मदन मित्रा सीबीआइ के सामने हाजिर होने वाले थे. लेकिन मंगलवार शाम को उन्होंने सीबीआइ दफ्तर में फोन कर अधिकारियों से एक दिन की मोहलत मांगी. ... उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:17 AM

कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा अब शुक्रवार को पूछताछ के लिए सीबीआइ के समक्ष हाजिर होंगे. पहले गुरुवार को ही मदन मित्रा सीबीआइ के सामने हाजिर होने वाले थे. लेकिन मंगलवार शाम को उन्होंने सीबीआइ दफ्तर में फोन कर अधिकारियों से एक दिन की मोहलत मांगी.

उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री होने के कारण उन्हें कई सरकारी कार्यक्रमों में जाना है, जो कि पहले से निर्धारित हैं. वह शुक्रवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स आना चाहते हैं. सीबीआइ ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया. बताया जा रहा है कि मदन मित्रा से पूछताछ के लिए सीबीआइ ने सवालों की सूची तैयार कर ली है.

जिसके बारे में परिवहन मंत्री को जवाब देना है.

गौरतलब है कि सारधा मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों में से सुदीप्त सेन, देबजानी मुखर्जी व कुणाल घोष ने पूछताछ में कई बार परिवहन मंत्री मदन मित्रा समेत कुछ अन्य प्रभावशाली लोगों के नाम का खुलासा किया था. जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि कुछ को पूछताछ के लिए सीबीआइ ने दफ्तर में बुलाया है.