पुलवामा के शहीदों को मुख्यमंत्री ने किया याद

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले वर्ष पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को शुक्रवार को याद किया और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त की. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे. यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2020 2:44 AM

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले वर्ष पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को शुक्रवार को याद किया और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त की. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे. यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था.

ममता ने ट्वीट किया ‘ 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दिल से याद करती हूं. हम अपने बहादुर जवानों को नमन करते हैं. और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता व संवेदना व्यक्त करते हैं. जय हिंद.’

साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज को उनकी जयंती पर याद किया. इस संबंध में ममता बनर्जी ने लिखा कि संसदीय राजनीति में सुषमा स्वराज की अनुपस्थिति महसूस की जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 1952 में जन्मी सुषमा स्वराज विदेश मंत्री भी थीं. गत वर्ष छह अगस्त को उनका देहांत हुआ था.

Next Article

Exit mobile version