तारकेश्वर में दो पूजा मंडपाें में लगी आग
हुगली : तारकेश्वर के चापाडांगा नस्करपुर गांव और गोविंदपुर बाजार इलाके में दो सरस्वती पूजा के मंडप में आग लगाने की घटना हुई. आरोप है कि रात के अंधेरे में तृणमूल कांग्रेस के आश्रित गुंडों ने यह आगजनी की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव का कहना है कि आरोप पूरी तरह से […]
हुगली : तारकेश्वर के चापाडांगा नस्करपुर गांव और गोविंदपुर बाजार इलाके में दो सरस्वती पूजा के मंडप में आग लगाने की घटना हुई. आरोप है कि रात के अंधेरे में तृणमूल कांग्रेस के आश्रित गुंडों ने यह आगजनी की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव का कहना है कि आरोप पूरी तरह से निराधार है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अब तक गिरफ्तारी की खबर नहीं है. तारकेश्वर के भाजपा नेता महाराज नाग का आरोप है कि उनके घर तारकेश्वर के चापाडांगा नस्करपुर इलाके में है. उनके घर पर सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ था. देर रात अंधेरे में गुंडों ने उनके पूजा मंडप में आग लगा दी और भाग गये. दमकल विभाग को सूचित किया गया. दमकल विभाग के एक इंजन की मदद से आग बुझायी गयी.
दूसरी तरफ चापाडांगा गोविंदपुर बाजार इलाके में आयोजित सरस्वती पूजा के मंडप में भी आग लगा दी गयी. वहां स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझा दी गयी. महाराज नाग का आरोप है कि वह अपने समर्थकों के साथ तारकेश्वर के चपाडांगा इलाके में सीएए और एनआरसी के समर्थन में घर-घर प्रचार चला रहे हैं.
इससे तृणमूल कांग्रेस के समर्थक उनसे असंतुष्ट हैं. इसी आक्रोश में उनके घर पर आयोजित सरस्वती पूजा के मंडप में आग लगा दी गयी. गोविंद बाजार इलाके के सरस्वती मंडप में भी आगजनी की गयी. दोनों मामले की शिकायत तारकेश्वर थाने में की गयी है.
