अनेकता में एकता ही भारत की शक्ति

नौ फरवरी तक चलेगा मेला मेले में भारत समेत 20 देश भाग ले रहे हैं कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अनेकता में एकता ही देश की मुख्य शक्ति है और यह बनी रहगी. सॉल्टलेक के सेंट्रल पार्क में 44वें कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट के आधुनिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2020 3:23 AM

नौ फरवरी तक चलेगा मेला

मेले में भारत समेत 20 देश भाग ले रहे हैं

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अनेकता में एकता ही देश की मुख्य शक्ति है और यह बनी रहगी. सॉल्टलेक के सेंट्रल पार्क में 44वें कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट के आधुनिक युग में किताबों का मूल्य अनंत है. उन्होंने कहा कि क्या हिंदी या उर्दू में लिखी किताबों को स्वीकार नहीं किया जाता? पुस्तक मेले से एकजुट भारत की भावना सामने आती है और यह बंगाल का गर्व है.

किताबों का यह उत्सव सभी के लिए है. भारतीय समाज की मुख्य शक्ति ही अनेकता में एकता है. कुरान, बाइबल, भगवद गीता को देश में पढ़ा जाता रहेगा. उल्लेखनीय है कि पुस्तक मेला आगामी नौ फरवरी तक चलेगा. इस वर्ष के पुस्तक मेले की थीम रूस है. मेजबान देश भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश सहित कुल 20 देश इस पुस्तक मेले में हिस्सा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version