बकाया कर वसूली के लिए निगम सक्रिय

कोलकाता में सैकड़ों ऐसी इमारतें चिह्नित की गयीं, जिनके मालिकों का पता ठिकाना निगम के पास नहीं है अब ऐसी इमारतों में रह रहे मालिक यदि कर जमा नहीं किये तो उसमें रह रहे किरायेदारों से कर वसूलेगा निगम कोलकाता : कोलकाता सैकड़ों ऐसी इमारतें हैं, जो या तो खतरनाक हो चुकी हैं या इमारत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2020 2:02 AM

कोलकाता में सैकड़ों ऐसी इमारतें चिह्नित की गयीं, जिनके मालिकों का पता ठिकाना निगम के पास नहीं है

अब ऐसी इमारतों में रह रहे मालिक यदि कर जमा नहीं किये तो उसमें रह रहे किरायेदारों से कर वसूलेगा निगम
कोलकाता : कोलकाता सैकड़ों ऐसी इमारतें हैं, जो या तो खतरनाक हो चुकी हैं या इमारत के मालिक का पता ठिकाना निगम के पास नहीं है. इस मामले में निगम की ओर से अब ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. कोलकाता नगर निगम ऐसी इमारतों को चिन्हित कर लिया है. ऐसे में अगर इमारत के मालिक द्वारा कर का भुगतान नहीं किया जाता है, तो वहां रह रहे किरायेदारों से कर वसूली जायेगी.
यह जानकारी डिप्टी मेयर अतिन घोष ने दी. उन्होंने कहा कि निगम में संपत्ति कर भुगतान करनेवाले करदाताओं की संख्या करीब 8 लाख है, जबकि कर भुगतान के मामले में गत वर्ष की तुलना में अब तक दो से तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने यूनिट एरिया कर प्रणाली को आसान बनाने के लिए चार तरह के नये फॉर्म तैयार किये गये हैं, इससे करदाताओं को सहूलित होगी.

Next Article

Exit mobile version