प्रधानमंत्री के पास 50 हजार पोस्टकार्ड भेजेगा आइसा

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में 26 जनवरी के पहले पश्चिम बंगाल से सीएए व एनआरसी के खिलाफ विरोध जताते हुए 50 हजार पोस्ट कार्ड भेजे जायेंगे. पोस्टकार्ड भाकपा के छात्र संगठन आइसा की ओर से भेजे जायेंगे. ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नीलाशीष बसु ने बताया कि 17 जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2020 6:08 AM

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में 26 जनवरी के पहले पश्चिम बंगाल से सीएए व एनआरसी के खिलाफ विरोध जताते हुए 50 हजार पोस्ट कार्ड भेजे जायेंगे. पोस्टकार्ड भाकपा के छात्र संगठन आइसा की ओर से भेजे जायेंगे.

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नीलाशीष बसु ने बताया कि 17 जनवरी को रोहित वेमुला के शहादत दिवस से 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवस तक उनका संगठन ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ अभियान चलायेगा. इस अभियान में सीएए को तुरंत वापस लेने व एनआरसी को नहीं लाने की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version