दपूरे की 14 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त अस्थायी कोच

हावड़ा : यात्रियों की भीड़ को दूर करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 14 ट्रेनों में अस्थायी तौर पर एक अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी का कोच जोड़ने का फैसला लिया है. ट्रेनों के नाम 58011 हावड़ा-चक्रधरपुर पैसेंजर 17 जनवरी से 31 जनवरी तक 58012 चक्रधरपुर-हावड़ा पैसेंजर 18 जनवरी से एक अप्रैल तक 58013 हावड़ा-बोकारो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2020 5:45 AM

हावड़ा : यात्रियों की भीड़ को दूर करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 14 ट्रेनों में अस्थायी तौर पर एक अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी का कोच जोड़ने का फैसला लिया है.

ट्रेनों के नाम

58011 हावड़ा-चक्रधरपुर पैसेंजर 17 जनवरी से 31 जनवरी तक

58012 चक्रधरपुर-हावड़ा पैसेंजर 18 जनवरी से एक अप्रैल तक

58013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर 17 जनवरी से 31 मार्च तक

58014 बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा पैसेंजर बोकारो स्टील सिटी से 18 जनवरी से एक अप्रैल तक

58015 हावड़ा-आद्रा पैसेंजर 17 जनवरी से 31 मार्च तक

58016 आद्रा-हावड़ा पैसेंजर 18 जनवरी से एक अप्रैल तक

58023 टाटानगर-बड़काखाना पैसेंजर टाटानगर से 17 जनवरी से 31 मार्च तक

58024 बड़काखाना-टाटानगर पैसेंजर 18 जनवरी से एक अप्रैल तक

58032 टाटानगर-चाकुलिया पैसेंजर 18 जनवरी से एक अप्रैल तक

58031 चाकुलिया-टाटानगर पैसेंजर 18 से एक अप्रैल तक

58022 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 18 जनवरी से एक अप्रैल तक

58021 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जनवरी से दो अप्रैल तक

58151 बीरमित्रपुर-बरसुन पैसेंजर 17 अप्रैल से 31 मार्च तक

58152 बरसुन-बीरमित्रपुर पैसेंजर 17 अप्रैल से 31 मार्च तक

Next Article

Exit mobile version