बस की चपेट में आकर युवक की मौत
युवक बिहार के दरभंगा जिले का निवासी... कोलकाता : बस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना न्यू अलीपुर इलाके के एनआर एवेन्यू में सोमवार सुबह 11 बजे की है. मृतक की पहचान मुरारी झा (28) के रूप में हुई है. वह बिहार के दरभंगा जिले के रामपुर उदय का रहनेवाला […]
युवक बिहार के दरभंगा जिले का निवासी
कोलकाता : बस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना न्यू अलीपुर इलाके के एनआर एवेन्यू में सोमवार सुबह 11 बजे की है. मृतक की पहचान मुरारी झा (28) के रूप में हुई है. वह बिहार के दरभंगा जिले के रामपुर उदय का रहनेवाला था. वह महानगर में बेहला थाना अंतर्गत चंडीतला इलाके में परिवार के साथ रह रहा था.
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह वह काम के सिलसिले में साइकिल पर सवार होकर घर से निकला था. इसी दौरान रास्ते में 21/1 रूट की प्राइवेट बस की चपेट में आ गया. दुर्घटना के बाद उसे अचेत अवस्था में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया. सूचना पाकर न्यू अलीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद से युवक के परिवार में शोक व्याप्त है.
