अब डेंगू से महानगर में मौत

कोलकाता : राज्य में फैला डेंगू अब महामारी की ओर बढ़ रहा है. इस मच्छर जनित बीमारी के चपेट में आने से आये दिन लोगों की मौत हो रही है. हुगली जिले में पिछले तीन दिनों में लगातार तीन मरीजों की मौत हुई है. अब कोलकाता के 132 नंबर वार्ड में डेंगू की चपेट में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2019 2:25 AM

कोलकाता : राज्य में फैला डेंगू अब महामारी की ओर बढ़ रहा है. इस मच्छर जनित बीमारी के चपेट में आने से आये दिन लोगों की मौत हो रही है. हुगली जिले में पिछले तीन दिनों में लगातार तीन मरीजों की मौत हुई है. अब कोलकाता के 132 नंबर वार्ड में डेंगू की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम परमिता पाल (36) है.

उसे इलाज के लिए 12 नवंबर को महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गयी. मृतका महानगर के 132 नंबर वार्ड स्थित पर्णश्री थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. मृतका के डेथ सर्टिफिकेट पर हृदयाघात व डेंगू को मौत का कारण बताया गया है.

डेंगू की चपेट में आने के कारण इससे छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि निगम की रिपोर्ट के अनुसार 3260 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गत सोमवार तक राज्य में 44 हजार लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. जबकि 23 लोगों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version