सीएम करेंगी भुतनी सेतु का लोकार्पण
मालदा : आखिर में भुतनी द्वीप इलाके के लोगों की लंबे समय की मांग पूरी होने जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उत्तर बंगाल सफर में करीब तीन किमी लंबे भुतनी सेतु का उद्घाटन करेंगी. उल्लेखनीय है कि वामफ्रंट के शासनकाल से ही उपेक्षित भुतनी द्वीप के लाखों ग्रामीणों के लिये अब फुलहार नदी […]
मालदा : आखिर में भुतनी द्वीप इलाके के लोगों की लंबे समय की मांग पूरी होने जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उत्तर बंगाल सफर में करीब तीन किमी लंबे भुतनी सेतु का उद्घाटन करेंगी. उल्लेखनीय है कि वामफ्रंट के शासनकाल से ही उपेक्षित भुतनी द्वीप के लाखों ग्रामीणों के लिये अब फुलहार नदी होकर आवागमन आसान हो जायेगा.
इस सेतु के निर्माण पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये का खर्च आया है. उल्लेखनीय है कि 2011 के विधानसभा चुनाव से पहले 2010 में ही तत्कालीन तृणमूल की नेत्री ममता बनर्जी ने भुतनी सेतु के निर्माण का भरोसा दिया था. इसलिये वर्ष 2011 में चुनाव में भारी बहुमत से जीतने के बाद ममता बनर्जी की सरकार ने उसी समय से सेतु निर्माण की तत्परता बढ़ा दी. सेतु बनने से पहले यहां के लोग मोटर चालित नाव से नदी पार करते थे. इलाके में कई स्कूल और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है.
