मेरे जैसे शिक्षित लोगों की भाजपा को जरूरत नहीं : वैशाखी

कोलकाता : शोभन चटर्जी के साथ दिल्ली में भाजपा का झंडा पकड़नेवाली वैशाखी बनर्जी ने शिक्षा भवन में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद वैशाखी ने पत्रकारों को बताया कि वह भाजपा में शामिल हुई जरूर थीं, लेकिन वह बहुत पहले ही कह दी थीं कि उनका भाजपा से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 16, 2019 2:08 AM

कोलकाता : शोभन चटर्जी के साथ दिल्ली में भाजपा का झंडा पकड़नेवाली वैशाखी बनर्जी ने शिक्षा भवन में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद वैशाखी ने पत्रकारों को बताया कि वह भाजपा में शामिल हुई जरूर थीं, लेकिन वह बहुत पहले ही कह दी थीं कि उनका भाजपा से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि भाजपा में उनके जैसे शिक्षित लोगों की कोई जरूरत नहीं है.

आधिकारिक रूप से वह तृणमूल कांग्रेस में कब शामिल होंगी इस सवाल का वह जवाब नहीं दी. बाद में पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों को बताया कि वह अपने कॉलेज की कई समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात करने आयी थीं. उनके आरोपों को शिक्षा विभाग गंभीरता से ले रहा है. उसे जल्द ही दूर कर दिया जायेगा.

हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वैशाखी से तृणमूल कांग्रेस में आने को लेकर कोई बात हुई है तो उन्होंने कहा, मैं तृणमूल कांग्रेस का संगठन नहीं देखता. इसलिए मैं कैसे कुछ कह दूं. वैसे भी शिक्षा मंत्री होने के नाते इस बारे में कुछ कहना सही नहीं है. वह सरकारी काम के लिए आयी थीं, उसको राज्य सरकार देख रही है.

Next Article

Exit mobile version