डेंगू से मुकाबले के लिए 475 करोड़ आवंटित

कोलकाता : राज्य में डेंगू से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य विभाग 475 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. विभाग के इतिहास में इसे एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है. इस राशि में से 100 करोड़ रुपये केवल उत्तर 24 परगना जिले के लिए ही आवंटित की गयी है. अगर इस दिशा में राष्ट्रीय कार्यसूची पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 20, 2019 1:29 AM

कोलकाता : राज्य में डेंगू से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य विभाग 475 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. विभाग के इतिहास में इसे एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है. इस राशि में से 100 करोड़ रुपये केवल उत्तर 24 परगना जिले के लिए ही आवंटित की गयी है.

अगर इस दिशा में राष्ट्रीय कार्यसूची पर नजर डालें तो डेंगू या मच्छरजनित विभिन्न रोगों के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यसूची, ‘नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम’ के लिए इस वर्ष महज 25 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. राज्य सरकार के मुताबिक यह दर्शाता है कि इस संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के दृष्टिकोण में कितना फर्क है.

Next Article

Exit mobile version