दक्षिण कोलकाता में खाली जमीन अधिक, बढ़ रहे डेंगू के मरीज

कोलकाता : उत्तर कोलकाता की तुलना में दक्षिण कोलकाता में डेंगू के अधिक मामले देखे जा रहे हैं. हालांकि कोलकाता के डिप्टी मेयर एवं निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष से इस संबंध में पूछे जाने पर वे सीधे-सीधे कुछ भी कहने से बचते दिखे. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोलकाता में खाली जमीनों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 2:04 AM
कोलकाता : उत्तर कोलकाता की तुलना में दक्षिण कोलकाता में डेंगू के अधिक मामले देखे जा रहे हैं. हालांकि कोलकाता के डिप्टी मेयर एवं निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष से इस संबंध में पूछे जाने पर वे सीधे-सीधे कुछ भी कहने से बचते दिखे. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोलकाता में खाली जमीनों की संख्या अधिक होने की वजह डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है.
उन्होंने महानगर के दो नंबर वार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि 29 सितंबर तक इस वार्ड में डेंगू के एक भी मामले सामने नहीं आये थे. लेकिन इसके बाद अब तक वार्ड में आठ लोग डेंगू की चपेट में आये हैं. श्री घोष ने कहा कि महानगर में खाली पड़ी जमीनों की संख्या भी अधिक है. खाली जमीन में लोग गंदगी फैलाने से भी बाज नहीं आते और साफ-सफाई का ठीकरा निगम पर फोड़ देते हैं. डिप्टी मेयर ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए आम लोगों को और जागरूक होने की जरूरत है. लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version