पश्चिम बंगाल : अवैध खान से कोयला निकलते हुए फंसे तीन लोग, जहरीली गैस के कारण खान में घुसने में नाकाम रहा बचावदल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कुल्टी में एक अवैध कोयला खान में कोयला निकालते समय तीन लोग उसमें फंस गये. ईसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (ईसीएल) का बचाव दल पश्चिम बर्धमान जिला स्थित खान में जहरीली गैस के कारण अंदर नहीं घुस पा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2019 11:46 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कुल्टी में एक अवैध कोयला खान में कोयला निकालते समय तीन लोग उसमें फंस गये. ईसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (ईसीएल) का बचाव दल पश्चिम बर्धमान जिला स्थित खान में जहरीली गैस के कारण अंदर नहीं घुस पा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना रविवार रात को उस समय हुई जब चार लोग कोयला निकाल रहे थे. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने हमें कुल्टी के अल्धी गांव स्थित अवैध खान में तीन लोगों के फंसे होने की जानकारी दी. हमारा बचाव दल जहरीली गैस के कारण दो बार खान में घुसने में नाकाम रहा.

पुलिस ने बताया कि अंदर फंसे चार लोगों में से एक बाहर निकलने में कामयाब रहा जबकि बाकी तीन अब भी उसमें फंसे हैं.

Next Article

Exit mobile version