नारद स्टिंग मामला : शोभन व अपरूपा पहुंचे सीबीआइ दफ्तर

कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर व भाजपा नेता शोभन चटर्जी बुधवार सुबह 11 बजे के करीब निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी दोस्त बैशाखी बंद्योपाध्याय भी मौजूद थीं. वहीं तृणमूल नेता अपरूपा पोद्दार भी दोपहर 12 बजे के करीब अपनी आवाज का नमूना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 12, 2019 2:03 AM

कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर व भाजपा नेता शोभन चटर्जी बुधवार सुबह 11 बजे के करीब निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी दोस्त बैशाखी बंद्योपाध्याय भी मौजूद थीं. वहीं तृणमूल नेता अपरूपा पोद्दार भी दोपहर 12 बजे के करीब अपनी आवाज का नमूना संग्रह कराने सीबीआइ दफ्तर पहुंची थी.

करीब एक से डेढ़ घंटे के अंतराल में दोनों सीबीआइ दफ्तर में अपनी आवाज का नमूना संग्रह कराने के बाद अपने घर की तरफ प्रस्थान कर गये. निजाम पैलेस से बाहर निकलने के दौरान अपरूपा पोद्दार ने कहा, मुझे सीबीआइ अधिकारियों ने जिस काम के लिए बुलाया था, मैंने वह काम पूरा कर दिया है. मुझसे जो भी पूछा गया, मुझे जो कहा गया, मुझे जो जानकारी थी, मैंने उसका जवाब दे दिया. इसके बाद भविष्य में सीबीआइ आगे क्या कदम उठाती है, यह पूरी तरह से उनका मामला है.

वहीं शोभन चटर्जी निजाम पैलेस से बाहर निकलते समय पत्रकारों के सामने कुछ भी कहने से बचते हुए अपनी कार में मित्र बैशाखी के साथ बैठ कर रवाना हो गये.
सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि नारद स्टिंग मामले में जिन नेता व मंत्रियों के चेहरे वीडियो में कैद हुए थे, उनकी आवाज का नमूना संग्रह किया जा रहा है. अब तक पांच नेता व मंत्रियों की आवाज का नमूना संग्रह किया गया था. बुधवार को दो और लोगों की आवाज के नमूने को संग्रह किये गये.

Next Article

Exit mobile version