रोते परिवार वालों की गुहार सुन बोले मेयर, मैं सारा बिल जमा कर दूंगा, आप बच्चे पर ध्यान दें

‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में मेयर ने बिल भुगतान का दिया भरोसा कोलकाता : बीरभूम जिले के साइंथिया की निवासी महिला अर्पिता घटक ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का जन्म काफी क्रिटिकल स्थिति में हुआ. आरएन टैगोर अस्पताल में सीजर से बच्चे का जन्म हुआ. घरवाले अस्पताल के बिल को लेकर काफी चिंतित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 5, 2019 2:21 AM

‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में मेयर ने बिल भुगतान का दिया भरोसा

कोलकाता : बीरभूम जिले के साइंथिया की निवासी महिला अर्पिता घटक ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का जन्म काफी क्रिटिकल स्थिति में हुआ. आरएन टैगोर अस्पताल में सीजर से बच्चे का जन्म हुआ. घरवाले अस्पताल के बिल को लेकर काफी चिंतित थे, जिसे लेकर बुधवार को टॉक टू मेयर में अर्पिता के घरवालों ने बिल को लेकर गुहार लगायी कि वे बिल जमा नहीं कर पा रहे है और बच्चे की भी स्थिति ठीक नहीं है.
बच्चे के घरवालों को फोन पर रोते सुन कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि वह बिल जमा करवा देंगे, बच्चे पर ध्यान दें. बच्चे का जन्म आइसीयू में हुआ. वह पिछले 13 दिनों से वेंटिलेशन पर है. जानकारी के मुताबिक कुल बिल करीब दो लाख 16 हजार के करीब हुआ है, जिसमें से घरवाले 70 हजार दे पाये हैं.

Next Article

Exit mobile version