अगले दो दिनों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना

उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर के पश्चिमी जिले में पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना कोलकाता : अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी और तटीय जिलों में तेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 24, 2019 2:01 AM

उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर के पश्चिमी जिले में पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना

कोलकाता : अलीपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी और तटीय जिलों में तेज बारिश होगी. उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर के पश्चिमी जिले में पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है. शनिवार को पश्चिमी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. उत्तर बंगाल के जिलों में भी अगले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ बारिश की संभावना है.
अगले 48 घंटों में, विशेष रूप से उत्तर बंगाल के पहाड़ी जिलों में बारिश बढ़ेगी. निम्नदबाव दीघा से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटों में, चक्रवात कमजोर होगा. फिलहाल मछुआरों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version