राज्यपाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने का किया आग्रह

कोलकाता :राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइसी) सुनील अरोड़ा से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने आग्रह किया. उन्होंने सीइसी से कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि हर मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 11, 2019 1:17 AM

कोलकाता :राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइसी) सुनील अरोड़ा से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने आग्रह किया. उन्होंने सीइसी से कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि हर मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हिंसा की घटनाएं हुई थीं. राज्य में विधानसभा चुनाव 2021 में होनेवाले हैं.

श्री अरोड़ा ने शनिवार सुबह राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. राज्यपाल के प्रेस सचिव मानव बंद्योपाध्याय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने पिछले लोकसभा चुनाव के संचालन के लिए अरोड़ा की सराहना की और मतदान के अधिकार के लिए प्रत्येक योग्य मतदाता को सुरक्षित रखने के प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया.
बैठक के दौरान, श्री धनखड़ ने मुख्य चुनाव आयुक्त की लोकसभा चुनावों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए प्रशंसा की. राज्यपाल धनखड़ ने इस बात पर जोर दिया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र का सार है और लोकतंत्र के हित में इसे प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version