आज से महानगर समेत दक्षिण बंगाल में बारिश

कोलकाता : महानगर समेत दक्षिण बंगाल में मंगलवार से तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. यह संभावना अलीपुर मौसम विभाग ने जतायी है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से यह बारिश होगी. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि लगातार बारिश की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 6, 2019 1:32 AM

कोलकाता : महानगर समेत दक्षिण बंगाल में मंगलवार से तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. यह संभावना अलीपुर मौसम विभाग ने जतायी है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से यह बारिश होगी. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि लगातार बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के बावजूद सीजन में हुई बारिश की कमी पूरी नहीं होगी.

निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से उत्तर बंगाल में हल्की बारिश की संभावना होगी. दक्षिण बंगाल के कमोबेश सभी जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम व दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग के सह निदेशक गणेश दास ने बताया कि अरब सागर में मौसमी हवाएं सक्रिय हैं.

लिहाजा दक्षिण बंगाल की तुलना में देश के पश्चिम तट पर तुलनात्मक रूप में अधिक बारिश हो रही है. मंगलवार को महानगर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version