एकजुट होकर विरोधियों का करें मुकाबला : सीएम

मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर के तृणमूल नेताओं संग बैठक में ममता का निर्देश कहा : लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं का करें समाधान कोलकाता : लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार के बाद इसका कारण ढूंढ़ने व समस्या का समाधान करने के लिए समय-समय पर राज्य के सभी जिले के तृणमूल कार्यकर्ताओं व नेताओं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 10, 2019 2:23 AM

मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर के तृणमूल नेताओं संग बैठक में ममता का निर्देश

कहा : लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं का करें समाधान
कोलकाता : लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार के बाद इसका कारण ढूंढ़ने व समस्या का समाधान करने के लिए समय-समय पर राज्य के सभी जिले के तृणमूल कार्यकर्ताओं व नेताओं संग तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी बैठक कर रही हैं.
इसी कड़ी में मंगलवार को विधानसभा में अपने कक्ष में मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर के तृणमूल के विभिन्न स्तर के नेता व मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में ममता ने नेताओं से हार की वजह जानने की कोशिश की. ममता ने कुछ नेताओं की बातें सुनने के बाद बैठक में सख्त निर्देश दिया कि वे आपसी लड़ाई खत्म कर एकजुट होने का परिचय दें. छोटी-मोटी बातों को लेकर वे अपने ही साथियों के साथ उलझ रहे हैं और विरोधी इसका फायदा उठा रहे हैं.
ममता ने साफ कहा कि आपसी विवादों को भुलाकर वे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंऔर उनका समाधान करें. ममता बनर्जी ने भरोसा दिया कि खुद में इस तरह का बदलाव लाने पर जनता उन्हें अपना साथी मानने लगेगी. इससे भाजपा के अत्याचार से वे जनता को मुक्ति भी दिला सकेंगे. ममता ने कहा कि पार्टी की इस अप्रत्याशित हार के कारण उन्हें खुद इस मामले की डील करनी पड़ रही है, लेकिन उन्हें अपने साथियों पर भरोसा है कि वे अपने बीच की लड़ाई खत्म कर पार्टी के विकास पर ध्यान देंगे.

Next Article

Exit mobile version