राज्य में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम के 1000 स्कूल

कोलकाता : राज्य सरकार ने प्रदेश में एक हजार से ज्यादा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की योजना बनायी है. यह स्कूल राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में खोले जायेंगे. यह जानकारी सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में दी. ये सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल निजी स्कूलों को टक्कर देंगे. शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 9, 2019 2:00 AM

कोलकाता : राज्य सरकार ने प्रदेश में एक हजार से ज्यादा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की योजना बनायी है. यह स्कूल राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में खोले जायेंगे. यह जानकारी सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में दी. ये सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल निजी स्कूलों को टक्कर देंगे.

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा को बताया कि प्रथम चरण में राज्य सरकार ने 100 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा है. इनमें 65 स्कूल अब तक खोले जा चुके हैं. बाकी स्कूल भी अगले कुछ महीने के अंदर खोल दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य सरकार अब पूरे राज्य में और 1000 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version