छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पकड़ा गया बंगाल में तृणमूल नेता की हत्या का आरोपी

– सरकंडा पुलिस की मदद से सीआइडी की टीम ने आरोपी को दबोचा कोलकाता : उत्तर दमदम नगरपालिका के छह नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल कुंडू की हत्या के आरोपी को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के सरकंडा थाना अंतर्गत चिल्हाटी इलाके से गिरफ्तार किया गया. गत शुक्रवार की रात को सीआइडी की टीम ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 15, 2019 9:46 PM

– सरकंडा पुलिस की मदद से सीआइडी की टीम ने आरोपी को दबोचा

कोलकाता : उत्तर दमदम नगरपालिका के छह नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल कुंडू की हत्या के आरोपी को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के सरकंडा थाना अंतर्गत चिल्हाटी इलाके से गिरफ्तार किया गया. गत शुक्रवार की रात को सीआइडी की टीम ने सरकंडा पुलिस के सहयोग से आरोपी सुदीप दास को दबोचा.

आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है. इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. तृणमूल नेता निर्मल कुंडू की हत्या चार जून को हुई थी. घटना के बाद सुदीप दास फरार हो गया था. इधर जांच में सुदीप के साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी बीच पता चला कि सुदीप छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छिपा हुआ है.

आरोपी को पकड़ने के लिए अधिकारी अनुपम चक्रवर्ती के नेतृत्व में सीआइडी की चार सदस्यीय टीम बिलासपुर पहुंची. सरकंडा थाना के अधिकारी संतोष जैन ने कहा कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से सीआइडी एक टीम ने उनसे संपर्क किया. हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनायी गयी और रात में उसे चिल्हाटी में स्थित एक मकान से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि वह मकान सुदीप के एक मित्र का है.

Next Article

Exit mobile version