NRS में जूनियर रेसिडेंट पर हमले के विरोध में बंगाल के 236 डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा

कोलकाता : नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनआरएस अस्पताल) में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच अब चिकित्सकों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा जाने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. शुक्रवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व आरजी कर मेडिकल कॉलेज समेत चार मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2019 2:58 PM

कोलकाता : नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनआरएस अस्पताल) में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच अब चिकित्सकों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा जाने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. शुक्रवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व आरजी कर मेडिकल कॉलेज समेत चार मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : सुरक्षा के लिए डॉक्टरों का आंदोलन, ओपीडी ठप, मरीज बेहाल, शाम में चिकित्सक निकालेंगे कैंडल मार्च

वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 96 डॉक्टर्स, एसएसकेएम अस्पताल के 110 डॉक्टर, चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज के 16 डॉक्टर तथा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के 14 डॉक्टर्स ने अपना इस्तीफा दे दिया है. एसएसकेएम अस्पताल में इस्तीफा देने वाले अधिकांश चिकित्सकों में चर्म तथा मेडिसिन विभाग के डॉक्टर हैं.

इसे भी पढ़ें : डॉक्टरों की हड़ताल: लेबर पेन से तड़पती बेटी के लिए बूढ़े पिता लगाते रहे गुहार, नहीं पसीजा दिल

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में इस्तीफा देने वालों में चार डॉक्टर मनोरोग विभाग के हैं. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, सीनियर डॉक्टरों पर हाल के दिनों में काफी दबाव बढ़ रहा था. इंडोर विभाग के अलावा उन्हें आपातकालीन विभाग तथा ऑपरेशन सब कुछ संभालना पड़ रहा था. सीनियर डॉक्टरों के इस्तीफे से रोगियों को पहले से हो रही परेशानी में कई गुणा इजाफा हो गया है.

Next Article

Exit mobile version