कोलकाता में बंद हुई स्‍टीमर फेरी सेवा, पार्कों के गेट पर लगे ताले

कोलकाता : कोलकाता में चक्रवाती तूफान ‘फनी’ के आतंक के मद्देनजर गंगा में चलने वाले स्टीमर पर रोक लगा दिया गया है. फेरी सेवा भी बंद कर दी गयी है. कोलकाता के ‍विभिन्न घाटों से हावड़ा के लिए दिन भर स्टीमर चलता है, जिससे यात्री हावड़ा से कोलकाता तथा कोलकाता से हावड़ा जाते हैं, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 3, 2019 5:39 PM

कोलकाता : कोलकाता में चक्रवाती तूफान ‘फनी’ के आतंक के मद्देनजर गंगा में चलने वाले स्टीमर पर रोक लगा दिया गया है. फेरी सेवा भी बंद कर दी गयी है. कोलकाता के ‍विभिन्न घाटों से हावड़ा के लिए दिन भर स्टीमर चलता है, जिससे यात्री हावड़ा से कोलकाता तथा कोलकाता से हावड़ा जाते हैं, लेकिन फनी के आतंक के मद्देनजर फेरी सेवा बंद कर दी गयी है.

इसके साथ ही कोलकाता के पार्कों के गेट पर भी ताले लगा दिये गये हैं, ताकि पार्कों में कोई प्रवेश नहीं कर पाए. दूसरी ओर, कोलकाता से पुरी और ओडिशा जाने वाली बसें बाबूघाट में खड़ी हैं. उनकी आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.

साथ ही कोलकाता नगर निगम में मेयर फिरहाद हकीम ने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा स्थिति की समीक्षा की है. कोलकाता नगर निगम की आपदा प्रबंधन टीम को हर समय तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version