सरकार बनाने के लिए ममता का समर्थन नहीं लेंगे : सोमेन

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनर्जी को आरएसएस-भाजपा का ‘सबसे बड़ा और विश्वस्त सहयोगी’ करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि भाजपा विरोधी ताकत के तौर पर उनकी और उनकी पार्टी की विश्वसनीयता नहीं है.उन्होंने दावा किया कि चुनावों के बाद जरूरत पड़ने पर सुश्री बनर्जी ने भाजपा का समर्थन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2019 1:41 AM

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनर्जी को आरएसएस-भाजपा का ‘सबसे बड़ा और विश्वस्त सहयोगी’ करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि भाजपा विरोधी ताकत के तौर पर उनकी और उनकी पार्टी की विश्वसनीयता नहीं है.उन्होंने दावा किया कि चुनावों के बाद जरूरत पड़ने पर सुश्री बनर्जी ने भाजपा का समर्थन करने के अपने विकल्प को ‘खुला रखा है.’

श्री मित्रा ने कहा : मैं पूरी जवाबदेही के साथ कह सकता हूं कि बहुमत से दूर रहने की स्थिति में अगली सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ममता बनर्जी या तृणमूल कांग्रेस से समर्थन नहीं लेगी. उन्होंने कहा : हमें उनके समर्थन की जरूरत नहीं है. हम संप्रग सहयोगियों के साथ मिलकर खुद ही सरकार बनायेंगे.
संप्रग को आसानी से बहुमत मिल जायेगा. सुश्री बनर्जी अक्सर दावा करती हैं कि उनके समर्थन के बिना कांग्रेस सरकार नहीं बना सकेगी. उन्होंने जनवरी में कोलकाता में विपक्षी दलों की रैली आयोजित की थी, लेकिन इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिस्सा नहीं लिया था. कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी और मल्लिकार्जुन खड़गे को सुश्री बनर्जी की ‘यूनाइटेड इंडिया’ रैली में एक समर्थन पत्र के साथ भेजा था.

Next Article

Exit mobile version