उत्तर कोलकाता से भाजपा का उम्मीदवार बनने के लिए सौ से ज्यादा आवेदन

कोलकाता : भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक लोगों का संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को मुकुल राय संभावित उम्मीदवारों का जीवन परिचय लेकर दिल्ली जा रहे हैं. इस बार कोलकाता के दोनों लोकसभा केंद्रों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या में आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ोतरी हुई है. अकेले उत्तर कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 11, 2019 5:47 AM
कोलकाता : भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक लोगों का संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को मुकुल राय संभावित उम्मीदवारों का जीवन परिचय लेकर दिल्ली जा रहे हैं. इस बार कोलकाता के दोनों लोकसभा केंद्रों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या में आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ोतरी हुई है.
अकेले उत्तर कोलकाता से भाजपा का उम्मीदवार बनने के लिए सौ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने इस बार इस केंद्र के लिए भाजपा के पार्षद विजय ओझा को चुनाव का संयोजक बनाया है.
इस बार के लोकसभा चुनावों में भाजपा पश्चिम बंगाल को कितनी गंभीरता से ले रही है, यह तो जिला स्तर पर भाजपा के केंद्रीय नेताओ के लगातार हो रहे दौरे से ही दिखता है. पिछले कुछ वर्षों में बंगाल की 42 लोकसभा केंद्रों में भाजपा ने अपनी सांगठानिक शक्ति को काफी मजबूत किया है. केंद्रीय व राज्य स्तर के प्रमुख नेताओं को विभिन्न लोकसभा केंद्र को संभालने की जिम्मेदारी पहले ही दे दी गयी है. पार्टी उन केंद्रों को भी चिह्नित कर चुकी है, जहां जीत की ज्यादा संभावना है.

Next Article

Exit mobile version