हिरण की खाल बेचने महानगर आये दो तस्कर गिरफ्तार

वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल सेल की टीम ने दोनों को बाबूघाट से पकड़ा ओड़िशा से प्राइवेट बस से दोनों आये थे बाबूघाट, दोनों के पास से चार हिरण की खाल जब्त तीन से पांच लाख रुपये में बेचनेवाले थे कोलकाता : ओड़िशा से हिरण की खाल बेचने महानगर आये दो तस्करों को सोमवार सुबह वाइल्डलाइफ क्राइम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 5, 2019 1:09 AM

वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल सेल की टीम ने दोनों को बाबूघाट से पकड़ा

ओड़िशा से प्राइवेट बस से दोनों आये थे बाबूघाट, दोनों के पास से चार हिरण की खाल जब्त
तीन से पांच लाख रुपये में बेचनेवाले थे
कोलकाता : ओड़िशा से हिरण की खाल बेचने महानगर आये दो तस्करों को सोमवार सुबह वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम देवदुलाल नंदी और अर्जुन महाराणा हैं. दोनों के पास से चार हिरण के चमड़े जब्त किये गये हैं. पकड़े गये आरोपियों में से देवदुलाल नंदी पूर्व मेदिनीपुर का रहनेवाला है, जबकि अर्जुन महाराणा ओड़िशा का निवासी है.
वन विभाग सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि एक अंतराष्ट्रीय पशु चमड़ा तस्करी गिरोह के दो सदस्य ओड़िशा से कोलकाता हिरण की खाल बेचने प्राइवेट बस से कोलकाता आ रहे हैं.
इस जानकारी के बाद वन विभाग की टीम स्थानीय थाने की पुलिस को साथ लेकर बाबूघाट में संदिग्धों पर निगरानी रख रही थी. सोमवार सुबह दो युवकों की हरकतों को देखकर पुलिस को उन पर संदेह हुआ. इसके बाद दोनों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद जांच करने पर दोनों के पास से चार हिरणों की खाल बरामद की गयी.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तस्करों ने तीन से पांच लाख रुपये प्रत्येक खाल की कीमत लगायी थी. ये लोग ओड़िशा से कोलकाता लाकर इन खालों को बांग्लादेश भेजनेवाले थे, लेकिन इसके पहले इन्हें पकड़ लिया गया. वन विभाग की टीम का कहना है कि कोलकाता में इनके साथ और कौन जुड़े थे, इस बारे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version