तारकेश्वर में पलटी बस, 40 यात्री घायल

तारकेश्वर थाना अंतर्गत पियासारा इलाके में घटी घटना हुगली : तारकेश्वर थाना अंतर्गत पियासारा इलाके में एक बस के नहर में पलट जाने से 40 यात्री घायल हो गये. घायलों में से 10 लोगों को तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल और आरामबाग सब डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें पांच की हालत गंभीर बतायी गयी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 1:06 AM

तारकेश्वर थाना अंतर्गत पियासारा इलाके में घटी घटना

हुगली : तारकेश्वर थाना अंतर्गत पियासारा इलाके में एक बस के नहर में पलट जाने से 40 यात्री घायल हो गये. घायलों में से 10 लोगों को तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल और आरामबाग सब डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. हालांकि बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी.
मिली जानकारी के अनुसार, बस कोलकाता से गोघाट थाना अंतर्गत बदनगंज जा रही थी. बस की गति काफी तेज थी. तेज गति में जा रही बस ने पियासारा स्थित एक क्रॉसिंग के पास अपना नियंत्रण को दिया और पलट गयी. घटना की खबर पाकर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पातल पहुंचाया. इसके बाद क्रेन के जरिये बस को नहर से बाहर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version