कोलकाता : टेट की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर रैली

शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया कोलकाता : दो साल पहले 2017 में प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए प्राइमरी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से विज्ञप्ति देने के 18 माह बाद भी टेट परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं होने के कारण सोमवार को कैखाली शिक्षक एकता कल्याण समिति की ओर से एक रैली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 26, 2019 9:23 AM

शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया

कोलकाता : दो साल पहले 2017 में प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए प्राइमरी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से विज्ञप्ति देने के 18 माह बाद भी टेट परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं होने के कारण सोमवार को कैखाली शिक्षक एकता कल्याण समिति की ओर से एक रैली निकाली गयी, जो रैली करुणामयी से लेकर विकास भवन तक गयी.

वहां जाकर टेट परीक्षा के दिन की घोषणा करने और जल्द नियुक्ति करने की मांग रखते हुए शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही समिति ने राज्य सरकार के इंटर्न शिक्षक भर्ती की पद्धति को अविलंब बंद करने और स्थायी शिक्षक भर्ती करने की मांग की. इन विभिन्न मांगों को नहीं मानने पर समिति की ओर से आने वाले दिन बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version